Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी स्टेटस | Attitude Status in Hindi :
Attitude (मनोवृत्ति) का अर्थ है ‘आत्म सम्मान’ जिसका अर्थ है कि हम हमेशा अपने सिर के बल दुनिया में रहना सीखते हैं। हमें दूसरों का सम्मान करना चाहिए। लेकिन यह तभी किया जाना चाहिए जब इसके लिए इसे प्राप्त किया जाए और आपको सामने वाले व्यक्ति से सम्मान मिले। हमें किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी को इतना महत्व देते हैं कि हम उसे किसी भी परिस्थिति में खोना नहीं चाहते हैं। ऐसी स्थिति में, हम कभी-कभी अपने आत्म-सम्मान और उनके साथ अपनी गरिमा का ध्यान रखना भूल जाते हैं।
वास्तव में, ऐसा करके हम स्वयं एक अन्याय कर रहे हैं। बेशक, आपको किसी से प्यार करने और किसी को अपने जीवन में रखने का अधिकार है, लेकिन आपको अपने आत्मविश्वास को खोने के डर से ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि एक बार जब आप किसी को पाने के लिए अपनी गरिमा खो देते हैं, तो आपको अपनी अहमियत खो जाती है।
तो यहां हम आपको कुछ Attitude Status in Hindi (एटीट्यूड स्टेटस हिंदी), Attitude Quotes in Hindi (एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी), Hindi Attitude Shayri, Shayari Attitude बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों और परिचितों को आकर्षित कर सकते हैं। यह निश्चित रूप से आपके व्यक्तित्व को बढ़ाने में मदद करेगा, इसलिए आप अपने (Whatsapp Attitude Status in Hindi) या (Facebook Attitude Status in Hindi) फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ साझा करके एक छाप बना सकते हैं।
Best Attitude Shayari & Attitude Status in Hindi
दम कपडो में नहीं, जिगर में रखो,
बात अगर कपडो में होती,
तो सफेद कफन में लिपटा हुआ मुर्दा भी सुलतान मिर्ज़ा होता।
दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते।
तेवर शायरी इन हिंदी
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।
पैसे का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ की,
वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है।
हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
ऐटिटूड शायरी हिंदी
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।
आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है
हमे क्योंकी हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।
Read More :
Best Royal Nawabi Attitude Status Shayari in Hindi
Attitude Shayari in Hindi Text
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई शख्स नहीं जानता।
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस Respect नाम की चीज बीच मे आ जाती है।
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।
खतरनाक Attitude Shayari
रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।
इतना Attitude मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।
भले ही तू Blue Eyes की तरह Cute दिखती हो,
पर तू Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा HERO मैं नहीं।
Read More :
खतरनाक बदमाशी स्टेटस | Best Badmashi Status in Hindi | बदमाशी शायरी
Attitude Shayari 2 line
हम थोड़ी सी स्टाइल क्या मारे दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी
अभी तो Entry मारी हैं आगे-आगे देखो क्या होता हैं।
हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ हजारो मस्तानी छोड देंगे।
भले नाम बड़ा नही है हमारा,
लेकिन फिर भी आजतक हमने कभी काम छोटे नही किये।
मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी।
Attitude Shayari in Hindi Facebook
माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की, खुद को गिरा का कुछ उठाया नहीं मैंने।
कहते हैं हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले जमीं से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।
रखा करो नजदीकियां जिंदगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं।
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये।
Read More :
भाईगिरी स्टेटस | Best Bhaigiri Status in Hindi | भाईगिरी शायरी
एट्टीट्यूड शायरी हिंदी
जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हे और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही,
जो हर साल बदल जायेगा।
सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है।
Best Attitude Status in Hindi
मैं तो बस एक मामूली सा सवाल हूँ साहब,
और लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं।
इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है,
हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते है।
तू आज भी यही सोचती होगी की मै अकेला हूँ,
शायद तुम्हें मालुम नही की राजा कभी अकेला नही होता।
कभी मुहँ में उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठों ने हमेशा चिंगारियाँँ ही पसंद की।
Read More :
Best Gym Status in Hindi | जिम मोटिवेशनल शायरी स्टेटस | Gym Shayari in Hindi
Royal Attitude Status in Hindi
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
जो किसी को छलते नहीं,
वही लोग आज कल खोटें सिक्के जैसे चलते नहीं।
मेरे बारे में सोचा करो,
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा।
रॉयल स्टेटस इन हिंदी
हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्तीमे हुए हैै,
डरना है, तो वो लोग डरे ज़िन्हे
चूहो ने पैदा करके शेर का नामदे रखा है।
अभी तो अच्छे लोगों चा राज है दुनिया में,
जब कमिनों की बारी आएगी तो बादशाह हम होंगे।
किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती।
वो Attitude ही क्या,
जो वक्त के साथ टूट कर बिखर जाये,
अगर कोई किसी से दिल लगाये,
तो ऐसे लगाये जैसे तेज़ आंधी
सूखे पत्तो को न उड़ा पाए।
Read More :
रॉयल दबंग स्टेटस | Best Dabang Status in Hindi | रॉयल दबंग शायरी
फेसबुक स्टेटस हिंदी 2021 Attitude
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकता,
फिर दुश्मन कि हैसियत हि क्या है।
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी,
ओर उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है ?
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और फूँक मार कर उड़ा दी।
Attitude Quotes in Hindi
लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्यूंकि उनका काम था और हमारा नाम था।
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है।
रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब,
उजालो में मुझे अपनों के असली चेहरे नज़र आ जाते है।
Life Attitude स्टेटस
माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।
दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।
Read More :
Latest Girls Attitude Status in Hindi | गर्ल्स स्टेटस हिंदी
Girl Attitude Shayari in Hindi
फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ, मै अपना अंदाज़,
औरों से जुदा रखती हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,
मै अपने दिल मे ख़ुदा रखती हूँ।
महफ़िले इश्क सजाओ तो कोई बात बने,
दौलतें इश्क भी लुटाओ तो कोई बात बने,
जाम सागर से नहीं पीना मुझे
आँखों से पिलाओ तो कोई बात बने।
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी।
Shayari Status Attitude
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही।
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है,
इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।
हम अपनी इस अकड़ पर थोड़ा गरुर करते है
किसी से प्यार हो जाए ना, नफरत भरपूर करते है।
Hindi Shayari Attitude
बस नाम से शरीफ है हम,
कभी नफरत मत करना हमसे,
क्योंकि हमारी दुश्मनी में शराफत नहीं होती है।
हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना-दन।
हम दुश्मनी करे या मोहब्बत दिल से करते है
तुम्हारी तरह नहीं है
जो वक़्त के साथ बदल जाये।
Attitude Shayari 2 line Text
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूँ,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
एटीटयूड तो बचपन से है मुझमे,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात तक नहीं की।
मैं अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता,
मोहब्बत मैं भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता।
हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे
शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।
Hindi Attitude Shayari
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान मेरी
हर बतमीज़ को तमीज सिखाती है।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।