Best Attitude Shayari in Hindi

हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ, मै अपना अंदाज़,औरों से जुदा रखती हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,मै अपने दिल मे ख़ुदा रखती हूँ।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी।

सही को सही और गलत को गलतकहने की हिम्‍मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्‍ते कम रखता हूँ।

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।

रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब,
उजालो में मुझे अपनों के असली चेहरे नज़र आ जाते है।

For More
Best Attitude Shayari in Hindi

Click Here