51+ Best Insult Shayari in Hindi | बेइज्जती वाली शायरी

Insult Shayari in Hindi | बेइज्जती वाली शायरी :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में बेइज्जती वाली शायरी (Bezzati Shayari in Hindi), अपमान वाली शायरी, इन्सल्ट शायरी का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

बेइज्जती वाली शायरी | Insult Shayari in Hindi | अपमान शायरी

हर पल एक फ़िक्र सी होती,
जब मोहब्बत बेपनाह होती,
कर देता इजहार है इश्क तुमसे,
अगर तुम मोफत भैंस जैसी न होती।

 

वो मेरी किस्मत मेरी तकदीर हो गयी,
हने उनकी याद में इतने खत लिखे कि
वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गयी।

 

दिल की तमन्ना है कि मैं भी,
अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको,
बस तू अपना वजन कम करले,
तो पलकों पर बिठा लूँ तुझको।

 

Read More :

101+ Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी हिंदी | Comedy Shayari

 

क्या मस्त मौसम आया हैं,
हर तरफ पानी ही पानी लाया हैं,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेढक निकल आया हैं।

 

शाम होते ही ये दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तेरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बंदर आस पास होता है।

 

जब तू होती थी मेरी जिन्दगी में
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
अच्छा ही हुआ जिन्दगी से चली गयी तू
क्योकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।

 

इस दिल को तो एक बार
बहला कर चुप करा लिया हैं,
पर इस दिमाग का क्या करूँ
जिसका तुमने दही बना दिया हैं।

 

कमाल के तेर नखरें
कमाल का तेरा स्टाइल हैं,
बात करने की तमीज नही
और हाथ में मोबाइल हैं।

 

तेरे जज्बातों से
अपना रिश्ता जोड़ दूं
दोस्त तू हंस दे जरा,
मैं तेरे दांत तोड़ दूं।

 

चाँद से रोशनी ज्यादा
और सितारों से कम निकले
जब भी मैं तुझे देखूं
मेरा हँस हँस के दम निकले।

 

तारीफ़ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती हैं,
सब कुछ तो हैं आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती हैं।

 

वो भी क्या दिन थे,
जब हम हसीनों से गले मिला करते थे,
यह उन दिनों की बात हैं,
जब हम दो साल के हुआ करते थे।

 

पानी आने की बात करते हो,
दिल जलाने की बात करते हो,
चार दिन से मुहँ नही धोया,
तुम नहाने की बात करते हो।

 

तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम
इस तरह से हमने इजहार कर दिया
और उन्होंने पानी की पाइप मुंह में
डालकर मोटर चला दिया।

 

तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ
तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ
तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त
तेरे सारे गंदें दांत तोड़ दूं।

 

तारीफ़ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती हैं,
सब कुछ तो हैं आपके पास
बस सींग और पूंछ की कमी खलती हैं।

 

भोकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी इज्ज़त से करते है।

 

आसमान जितना नीला हैं
सूरजमुखी जितना पीला हैं
पानी जितना गीला हैं
आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं।

 

दुआ करते हैं हम खुदा से,
के वो आप जैसा दोस्त और न बनाये,
एक कार्टून जैसी चीज है हमारे पास,
कहीं वो भी कॉमन न हो जाये।

 

तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम
इस तरह से हमने इजहार कर दिया
और उन्होंने पानी की पाइप मुंह में
डालकर मोटर चला दिया।

 

बार बार आंसू साफ कीजिए,
बेज्जती करता रहूंगा,
आप बस थोड़ा बात कीजिए।

 

जी करता हैं तेरे पास आउँ
तेरे पास आकर रूक जाउँ
न बैठू, न बोलूँ
अब तेरी इन मदहोश आँखों में,
संतरे का छिलका निचोड़ के भाग जाउँ।

 

इस को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ
जिसका तुमने दही कर दिया है।

 

बेज्जती को लेकर चलता हूँ
मै अकेले इस सड़क पर,
और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है,
किसी के लिए भी अच्छा मत करो।

 

आसमान जितना नीला है
सूरजमुखी जितना पीला है
पानी जितना गीला है
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।

 

क्या मस्त मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है।

 

तू कहे तो चाँद तारे तोड़ दूँ
तू कहे तो ये दुनिया छोड़ दूँ
तू एक बार हँस के देख मेरे दोस्त,
तेरे सारे दांत तोड़ दूँ।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: