101+ Best Marriage Anniversary Wishes in Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Wishes in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में शादी के सालगिरह की शुभकामना, Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi | शादी के सालगिरह की शुभकामना

Read More : जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes in Hindi

 

शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं | Marriage Anniversary Wishes in Hindi

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।


विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं


सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।


खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है।
❤️ शादी की सालगिराह मुबारक हो ❤️

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
💞 सालगिरह की शुभ कामनायें 💞

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
😘 हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ 😘


दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
🥰 सालगिरह मुबारक 🥰

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
💝 सालगिरह मुबारक 💝

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं।
💞 सालगिरह मुबारक 💞

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है
दरिया भी मुझको समंदर लगता है
एहसास ही बहुत है तेरे होना का
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
💝 सालगिरह मुबारक 💝

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।


दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।
💞 सालगिरह मुबारक हो 💞

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
❤️ सालगिरह मुबारक ❤️

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र


आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
सालगिरह मुबारक हो

ये मायने नहीं रखता कि हर बात पर हमारी राय एक हो या न हो,
मायने ये रखता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे।
🎉 शादी की सालगिरह मुबारक 🎉


फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।


हर वक़्त होंठों पर आपके हंसी हो
हर पल दिल में आपके ख़ुशी हो
सितारे भी ज़मीन पर आ कर आपको घेर लें
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो।
सालगिरह मुबारक!

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।
💝 Happy Marriage Anniversary 💝


दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आप का नाम हो
आपके हर कदम पर दुनियां का सलाम हो
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम हो।
सालगिरह मुबारक

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक

आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल,
शादी की सालगिरह मुबारक हो, जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल।
सालगिरह मुबारक !

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें


शादी की सालगिरह मुबारक हो
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे
अब बहुत हुई बधाईयां, जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।
सालगिरह मुबारक

चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं


प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।


ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहें
ज़िंदगी में कोई ग़म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
सपनों की बुलंदियां कम ना हो।
सालगिरह मुबारक

आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर
दिल से ये दुआ करते हैं
हर सपना पूरा हो आपका
और ख्वाब सारे संवरते रहें
💕 सालगिरह मुबारक हो 💕

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।


बहुत-बहुत मुबारक हो ये समां
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहान
खुशियाँ बाँटो एक दूसरे के संग
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग।
💝 सालगिरह मुबारक हो 💝

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूं ही एक-दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
बस हमारी ये दुआ आपको लग जाए।
🥳 Happy Marriage Anniversary 🥳


चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो,
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे,
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे।
सालगिरह मुबारक हो

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें,
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं,
खुशियों के एक पल भी ना कभी छूटें।
सालगिरह मुबारक हो

बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई;
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई;
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया;
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
सालगिरह मुबारक हो!

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह मुबारक!

बदलना आता नहीं हमको मौसमों की तरह;
हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं;
न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक;
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी एनिवर्सरी!

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी;
तभी तो चाँद में दाग़ है;
मुमकिन है चाँद से हो गई होगी बेवफाई;
तभी तो सूरज में आग है।
Happy Marriage Anniversary

चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन;
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन;
खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से;
फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन।
Happy Marriage Anniversary

एक और साल बनाने के लिए अनमोल यादें;
एक साथ बिताने के लिए एक साल;
और शुरुआत करने के लिए एक पल;
और मजबूत बनाने के लिए ‘हैप्पी एनिवर्सरी।’

दुनिया जिसे नींद कहती है;
जाने वो क्या चीज़ होती है;
आँखें तो हम भी बंद करते हैं;
और वो आपसे मिलने की तरक़ीब होती है।
Happy Marriage Anniversary

आज के ये शुभ दिन पर;
अपने प्रारंभ की वैवाहिक जीवन की शुभ यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर ताल-मेल से;
आपका जीवन खुशियों से महक उठे;
प्रभु राधे-कृष्ण की तरह सदा आपकी जोड़ी बनायें रखें।
हैप्पी एनिवर्सरी!

तू दूर है मुझसे पास भी है;
तेरी कमी का कहीं एहसास भी है;
दोस्त लाखों है इस जहाँ में मेरे;
पर तू प्यारा भी है ख़ास भी है।
Happy Marriage Anniversary

किसी का महबूब होना तोहफा है;
प्यार करने वाले से प्यार करना फ़र्ज़ है;
लेकिन जिसको आप प्यार करते हो;
उसका महबूब होना जिंदगी है।
हैप्पी एनिवर्सरी

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं;
कांटों में भी फूल खिला करते हैं;
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना;
कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

दिल तो चाहता है कि हर बार तुझे अनमोल खजाना भेजूं;
लेकिन मेरे दामन में दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
Happy Marriage Anniversary

वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं;
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं;
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज;
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें;
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
Happy Marriage Anniversary

आज के इस शुभ दिन पर आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।”
हैप्पी एनिवर्सरी!

आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
Happy Marriage Anniversary


चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी!

पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना।
सालगिरह मुबारक!

उदास ना होना हम आपके साथ हैं;
नज़र से दूर पर दिल के पास हैं;
पलकों को बंद करके दिल से याद करना;
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।


मैं वो नहीं कि शादी हो और बदल गया;
मेरा वही मिज़ाज वही ठाठ होगा;
शादी से पहले भी मुझे शादी का शौक था;
और शादी के बाद भी शादी का शौक होगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!

तेरी झलक को तरसता हूँ ज़िद अब ये छोड़ दूँ;
ये जुल्म आज ना ढाओ तुम्हारी सालगिरह है;
भटक रहा हूँ तेरी जात की जंजीरों में;
चलो आज़ाद ही कर दो तुम्हारी सालगिरह है।
Happy Marriage Anniversary

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी;
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी;
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ;
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें;
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें;
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम;
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं!

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी!

हमारा मकान तुम्हारे बिना कभी घर न बनता,
हमारे बच्चे तुम्हारे बिना कभी परिवार का मतलब नहीं समझते,
तुम्हारे बिना कभी मुझे प्यार का इतना सुखद अनुभव न होता।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।


रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो;
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!

तूफ़ान में कश्ती को किनारे भी मिल जाते हैं;
जहाँ में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं;
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी;
कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिल जाते हैं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

कभी ख़ुशी कभी गम..
ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
हैप्पी एनिवर्सरी !!


शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले;
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले;
किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें;
चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले।

है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
सालगिरह मुबारक

आज आपकी शादी की सालगिरह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं
कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब संवरते रहें।
सालगिरह मुबारक!

हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह!

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें;
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
हैप्पी एनिवर्सरी!

कुछ लोग दिल के करीब होते हैं;
उनसे मिलने वाले खुश नसीब होते हैं;
ऐसा ही लगता है आपसे मिलकर;
मनाओ ये सालगिरह खुशियों से खिलकर।
हैप्पी एनिवर्सरी!

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक!

 सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। 


जीवन के हर कदम पर आप लोग खुशी-खुशी चलते जाएं।
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाएं।
इसी तरह बना रहे हर जन्म आपका साथ,
आपके प्यार की खुशबू यूं ही महकती रहे हर बार।
सालगिरह मुबराक!!


आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी के हम सफ़र को सालगिरह की शुभ कामनाएं।

शादी की सालगिरह मुबारक हो;
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे;
अब बहुत हुई बधाईयाँ;
जल्दी से बताओ पार्टी कहाँ है।
💕 हैप्पी एनिवर्सरी 💕

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे
हर दिन नए – नए सपने दिखाए।
🥳 हैप्पी एनिवर्सरी 🥳

हसीन लोगों के हसीन पल
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
💞 शुभ सालगिरह 💞

इस शादी की सालगिरह पर
आपको दिल से बधाई देते हैं
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
💝 शुभ सालगिरह 💝

Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram