Ram Navami Wishes in Hindi | राम नवमी के शुभ अवसर पर बधाई संदेश 2024

Happy Ram Navami Wishes in Hindi 2024 :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर राम नवमी के शुभ अवसर पर बधाई संदेश का संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

Ram Navami Wishes in Hindi | राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Shreeram, Ram Navami Wishes in Hindi, राम नवमी के शुभ अवसर पर बधाई संदेश

जिनके मन में श्री राम हैं
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है।
जय श्रीराम

 

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं

 

जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
राम नवमी की शुभकामनाएं

 

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन,
कंज मुख कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

गुणवान तुम बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है।
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं

 

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी

 

राम तो घर-घर में हैं,
राम हर आंगन में हैं मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में हैं
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख देख ले खुल जाते हैं भाग्य
कोई पुकार के देख ले
राम नवमी की हार्दिक बधाई

 

राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
‪रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना
रामनवमी की शुभकामनाएं


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: