51+ बॉलीवुड शायरी | Best Bollywood Shayari | फिल्मी शायरी

बॉलीवुड शायरी | Bollywood Shayari | हिंदी मूवी शायरी :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में बॉलीवुड शायरी (Bollywood Shayari in Hindi) का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

बॉलीवुड शायरी | Bollywood Shayari | फिल्मी शायरी

बॉलीवुड शायरी | Best Bollywood Shayari | फिल्मी शायरी

अगर बिछड़ना ही हल है
तो दूर हो जाओ मुझसे
लेकिन यह दूरियां तुम्हे
मेरे और करीब ले आएंगी।

 

वक्त इंसान को सिखा देता है अजब-गजब चीजें
फिर क्या नसीब, क्या मुकद्दर और क्या हाथ की लकीरें।

 

अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम,
मगर अब चाँद पूरा है फलक पे और अब पूरें हैं हम।

 

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

 

फूल हूँ गुलाब का चमेली का मत समझना
आशिक़ हूँ आपका अपनी सहेली का मत समझना।

 

एक पल में जो आकर गुजर जाये,
ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं,
प्यार कहती है दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं।

 

आग सूरज में होती हैं जलना ज़मीन को पड़ता हैं,
मोहब्बत निगाहें करती हैं तड़पना दिल को पड़ता हैं।

 

दिल से हमे भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
ख़ुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे।

 

Read More :

101+ Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी स्टेटस हिंदी

 

आज उतनी भी नहीं मेह्खाने में
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में।

 

आग सूरज में होती हैं
जलना ज़मीन को पड़ता हैं
मोहब्बत निगाहें करती हैं
तड़पना दिल को पड़ता हैं।

 

लागले ज़ोर जितना तेरी तक़दीर में है
दुश्मन को रोकना हमारी फितरत में है।

 

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।

 

ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,
लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ।

 

काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,
लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।

 

तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।

 

तुमने चुन लिया कोई मुझसे बेहतर
पर तुम सा मुझे कोई आज तक नहीं मिला
जब तुमने ही ठुकरा दिया है
तो फिर क्या ही करे शिकवा और गिला।

 

उफ़ यह संग-ऐ-मर्मर सा तराशा हुआ शफाफ बदन,
देखने वाले तुझे ताज महल कहते है।

 

बस ख्याल तुम्हारा सुकून दे जाता है
तुम्हारा आने का वादा तसल्ली दे जाता है
तुम्हारे आने से सुकून मिलता है
तुम्हारा जाना तकलीफ दे जाता है।

 

नसीब अच्छे ना हुआ तो खूबसूरती का क्या फ़ायदा
दिलों के शहंशा अक्सर फकीर हुआ करते हैं।

 

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं,
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए,
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं।

 

तुझे इस बाजार का दस्तूर मैं समझा नहीं सकता
बिक गया जो वह ख़रीदार हो नहीं सकता।

 

पानी से प्यास नहीं बुझी तो
मैखाने की तरफ चल निकला,
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से,
पर खुदा भी तेरा आशिक निकला।

 

तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए
तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए।

 

क्या बताए की इश्क़ क्या होता है
जिसने हमें सबसे ज़्यादा रुलाया उसी को दिल चाहता है
आंसू रोक लेता हूं मे लोगो के सामने
क्यूंकि बस उसी के सामने रोने को दिल चाहता है।

 

तेरा जूनून है सर पे छडा
मुझे न सुकून है,
करदे रिहा हाल यह मेरा देख ज़रा
होश है बाकी मुझ में कहाँ।

 

मैं आखीर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर दू,
यहाँ हर एक मौसम को गुजर जाने कि जल्दी है।

 

हर वक़्त हर पल तुझसे टकराने चट्टान आ रहा है
मेरे बेटे के लिए तुझसे लड़ने तेरा बाप आ रहा है।

 

दर्द से आँखे चार कर लेंगे,
हम भी इम्तिहान दे देंगे,
तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त
हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे।

 

ना चाहते हुए भी तुमने छोड़ा था साथ हमारा
शायद कुछ मोहब्बते अधूरी ही रह जाती है।

 

रोने दे तू आज हमको तू आँखे सुजाने दे,
बाहों में लेले और खुद को भीग जाने दे.
है जो सीने में क़ैद दरिया वह छूट जायेगा,
है इतना दर्द कि तेरा दामन भीग जायेगा।

 

ना जागते हुए ख्वाब देखा करों
ना चाहों उससे जिसे पा न सकों
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं,
प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता हैं।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: