101+ Best Daru Shayari in Hindi | शराब पर शायरी | Sharab Shayari in Hindi

Daru Shayari in Hindi | शराब पर शायरी | Sharab Shayari in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में शराबी गजल शायरी, Nasha Sharab Shayari, Daru Shayari in Hindi, शराब दर्द भरी शायरी, Shayari on Daru, Daru Status in Hindi, Sharab Status, शराब पर मजेदार शायरी, बारिश और शराब शायरी, दारू पर शायरी, दारू बदनाम करती शायरी, दोस्त शराब शायरी, Shayari on Sharab, Sharab Sad Shayari, दारू शायरी, Daru wali Shayari, दोस्त और शराब शायरी, शराब की बोतल पर शायरी, Daru Attitude Status का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

Daru Shayari | शराब पर शायरी | Nasha Sharab Shayari

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर कि
पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।

whatsapp share button pic


बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये
मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए।

whatsapp share button pic


नशा हम किया करते हैं
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं
कसूर शराब का नहीं उनका है
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।

whatsapp share button pic


Read More :

खतरनाक बदमाशी स्टेटस | Best Badmashi Status in Hindi | बदमाशी शायरी


शराब पर शायरी

Daru Shayari, शराब पर शायरी, Sharab Shayari

नशा सिर्फ में प्यार में देखा है
तेरे जाने के बाद सब पानी होते देखा है।

whatsapp share button pic


कुछ नशा तो आपकी बात का है
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है
हमें आप यूँ ही शराबी ना कहिये
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है।

whatsapp share button pic


जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो,
या तो पीना भूल जाओगे या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे।

whatsapp share button pic


Daru Shayari in Hindi

Daru Shayari, शराब पर शायरी, Sharab Shayari

पिला दो घुट शराब तुम अपनी नशीली आँखों से,
हमें नशे में बहकने दो अपनी बाहों में।

whatsapp share button pic


जाम पीने का मज़ा जिंदगी जीने से जादा हैं
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मज़ा क्या हैं।

whatsapp share button pic


तेरी उन यादों में हर रोज मै एक ओर
चढ़ा देता हू अब बस कर मुझे यू शताना तू।

whatsapp share button pic


Read More :

Best Attitude Status & Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी


Shayari on Sharab

Daru Shayari, शराब पर शायरी, Sharab Shayari

मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए।

whatsapp share button pic


आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं,
एक बॉटल तुम खत्म करो, एक बॉटल हम खत्म करते है।

whatsapp share button pic


मैयखाने मे आऊंगा मगर पिऊंगा नही साकी
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती।

whatsapp share button pic


Quotes on Daru in Hindi

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा।

whatsapp share button pic


कुछ तो शराफत सीख ले इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो मैं जानलेवा हूँ।

whatsapp share button pic


शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।

whatsapp share button pic


Read More :

Smoking Attitude Status in Hindi | स्मोकिंग सिगरेट शायरी स्टेटस हिंदी


Sharab Shayari in Hindi

Daru Shayari, शराब पर शायरी, Sharab Shayari

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है
खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है
फिर आवाज़ लगायी जाती है
आ जाओ दर्दे दिलवालों
यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है।

whatsapp share button pic


यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये।

whatsapp share button pic


एक शराब की बोतल दबोच रखी है,
तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है।

whatsapp share button pic


पुरानी शराब शायरी

यही तो ज़माने का उसूल है
जरूरत हो तो खुदा वरना बंदा फ़िज़ूल है।

whatsapp share button pic


पर्दा तो होश वालों से किया जाता है हुज़ूर,
तुम बेनक़ाब चले आओ हम तो नशे में है।

whatsapp share button pic


इश्क़-ऐ-बेवफ़ाई ने डाल दी है आदत बुरी
मैं भी शरीफ हुआ करता था इस ज़माने में
पहले दिन शुरू करता था मस्जिद में नमाज़ से अब ढलती है
शाम के साथ मखाने में।

whatsapp share button pic


Quotes on Sharab

कहते हैं शराब जितनी पुरानी हो उतनी अच्छी होती है,
पर हमारे देश वाले पुरानी होने कहाँ देते है।

whatsapp share button pic


रोक दो मेरे जनाज़े को ज़ालिमों
मुझ में जान आ गयी है पीछे मुड़ के देखो कमीनो
दारू की दुकान आ गयी है।

whatsapp share button pic


दूसरों के लिए ख़राब ही सही,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी बन जाती है,
सौ ग़मों को निचोड़ने के बाद ही,
एक कतरा शराब बन जाती है।

whatsapp share button pic


दारू बदनाम करती शायरी

मैंने कहा रोक दो मेरे जनाज़े को कि मुझमें जान आ गई है
पीछे मुड़कर देखो यारों दारु की दुकान आ गई है।

whatsapp share button pic


हर किसी बात का जवाब नहीं होता
हर जाम इश्क में ख़राब नहीं होता
यूँ तो झूम लेते है नशे में रहने वाले
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता।

whatsapp share button pic


पूरा अब मेरा ये ख़्वाब हो जाये,
लिख दू उनके दिल पे किताब हो जाये
ना मयकदे की जरूरत हो ना मयखाने की,
अगर नज़र से पिला दो शराब हो जाये।

whatsapp share button pic


दारू पर शायरी

तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं,
मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं,
पीता हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं।

whatsapp share button pic


मदहोश हम हरदम रहा करते हैं,
और इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है यारों,
जिनका चेहरा हम हर जाम में
तलाश किया करते हैं।

whatsapp share button pic


नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा।

whatsapp share button pic


शराब शायरी 2 लाइन

इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।

whatsapp share button pic


सपनो का हमने अम्बर बना रखा है,
और जनाब देशी है हम,
इसीलिए दारू का हमने चैम्बर बना रखा है।

whatsapp share button pic


एक घूँट शराब की जो मैंने लबों से लगायी,
तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी सच्चाई।

whatsapp share button pic


शराबी गजल शायरी

निगाहे-मस्त से मुझको पिलाये जा साकी
हसीं निगाह भी जामे-शराब होती है।

whatsapp share button pic


तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
दिल की धड़कन में आग लगाती हो
होठों से लगाकर पी जाऊँ तुम्हे सर से पांव तक शराब जैसी हो।

whatsapp share button pic


उनकी आंखें यह कहती रहती हैं
लोग नाहक शराब पीते हैं।

whatsapp share button pic


Nasha Sharab Shayari

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी।

whatsapp share button pic


मुझ तक कब उनकी बज़्म में आता था दौर-ए-जाम
साक़ी ने कुछ मिला न दिया हो शराब में।

whatsapp share button pic


उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं।

whatsapp share button pic


Daru Sad Shayari

दवा, दारू ओर इश्क़ की बीमारी जिसे लग जाती हैं ना दोस्त,
उसकी जिंदगी तबाह ही समझों तुम।

whatsapp share button pic


शराब शरीर को खत्म करती है
शराब समाज को ख़तम करती है
आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं
एक बॉटल तुम खत्म करो एक बॉटल हम खत्म करते है।

whatsapp share button pic


मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता
मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती।

whatsapp share button pic


Daru Shayari in Hindi

हम जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुजरते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गए भुला दो हमको
हमने पूछा कैसे, वो चले गए
हाथों में जाम देकर।

whatsapp share button pic


तुम्हें जो सोंचे तो होता है कैफ सा तारी,
तुम्हारा जिक्र भी जामे शराब जेसा है।

whatsapp share button pic


हे ये शराब दर्द की दवा मेरे,
इसे पिने में कोई खराबी नहीं,
होता है जब दिल में दर्द तो पी लेता हूँ,
वैसे हूँ में शराबी नहीं।

whatsapp share button pic


Daru Shayari Status

एक जाम उल्फत के नाम एक जाम मोहब्बत के नाम
एक जाम वफ़ा के नाम
पूरी बोतल बेवफा के नाम और पूरा ठेका दोस्तों के नाम।

whatsapp share button pic


जाम पीकर अपने गम को कहाँ कम किया हमने
हर वक़्त तेरी यादो में इन आँखों को नम किया हमने
चाहा था तुझे बुलाना पर याद ही किया हमने
और जिंदगीके बाद भी कब्र से हाथ निकाल कर
तेरा ही इंतजार किया हमने।

whatsapp share button pic


प्यार के नाम पे यहाँ तो लोग खून पीते है,
मुझे खुद पे नाज़ है की मैं सिर्फ शराब पीता हु।

whatsapp share button pic


शराब के दोहे

जूठ कहते है लोग
शराब ग़मो को हल्का कर देती है,
मेने अक्सर देखा है लोंगो को
नशे में रोते हुए।

whatsapp share button pic


तुम्हें जो सोचें तो होता है कैफ़-सा तारी,
तुम्हारा ज़िक्र भी जामे-शराब जैसा है।

whatsapp share button pic


गिरी मिली एक बोतल शराब की,
तो ऐसा लगा मुझे,
जैसे बिखरा पड़ा हो सुकून,
किसी के एक रात का।

whatsapp share button pic


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram