101+ दोस्ती शायरी स्टेटस हिंदी | Best Friendship Shayari in Hindi

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी स्टेटस् हिंदी | Best Friendship Shayari in Hindi :

दोस्ती के बारे में क्या बोलें । जिनका लगाव आपने खून के रिश्ते में नहीं होते उसे ज्यादा लगाव दोस्ती के रिश्ते में होती है। दोस्ती कैसे भी रहिने दो, लेकिन दोस्ती हमेशा हम सब के दिल के करीब ही होती है।

असे ही आप जैसे दोस्तो के लिए दोस्ती शायरी स्टेटस (Dosti Shayari Status in Hindi) लाए हैं। आप Dosti Status in Hindi, Dosti Quotes in Hindi, Dosti Shayari in Hindi, Friendship Shayari in Hindi, दबंग दोस्ती स्टेटस हिंदी 2 Line, Royal Friendship Status in Hindi, Friendship Quotes in Hindi आप उनका उपयोग कर सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों, करीबी दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य के साथ साझा कर सकते हैं।

दोस्ती स्टेटस् | Best Friendship Shayari & Quotes in Hindi

 

दोस्ती शायरी स्टेटस हिंदी | Friendship Shayari in Hindi

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

 

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है।

 

दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है।

 

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे।

 

Friendship Quotes in Hindi

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

 

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

 

तेरे जैसा यार कहाँ,
कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया,
तेरा मेरा अफसानां !

 

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।

 

दोस्ती स्टेटस इन हिंदी

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये दोस्ती में सब बराबर होते है।

 

छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती।

 

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।

 

दूर हैं आपसे तो कुछ गम नहीं,
दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ,
आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं।

 

बेस्ट फ्रेंड शायरी Attitude

हम वो ‪राजा‬ नही जो अपने ‪भाईयो‬ पे ‪‎राज‬ करते है
हम‬ तो वो ‪बादशाह‬ है
जो ‪भाइयो‬ के साथ राज करते है।

 

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

 

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।

 

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

 

सच्ची दोस्ती शायरी

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है।

 

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

 

कुछ रिश्ते खून के होते हैं
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही ”दोस्त” कहलाते हैं।

 

ज़िन्दगी में बार​-​बार सहारा नहीं मिलता​,
बार​-​बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता​,
दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,
खो जाये तो कभी दुबारा नहीं मिलता।

 

Friendship Attachment Quotes in Hindi

मेरे जो दोस्त हैं उनके लिए मैं ताकत हूँ
और जो मेरे दुश्मन हैं,
उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।

 

आकाश में चमकते सितारे हो आप,
चाँद के खूबसूरत नज़ारे हो आप,
इस जिंदगी को जीने के सहारे हो आप,
मेरे प्यार से भी प्यारे हो आप।

 

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

 

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।

 

Dosti Quotes in Hindi Shayari

हम जब दोस्ती करते हैं तो अफ़साने लिखे जाते हैं
और जब दुश्मनी करते हैं तो तारीखें लिखी जाती हैं।

 

है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,
है दोस्ती वो खुशबू जो साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही स्वर्ग बन जाती है।

 

ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Inquiry Counter है,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !

 

दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है,
दोस्ती में कभी हँसते है तो कभी रुलाया करते है,
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे,
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं।

 

Cute Friendship Quotes in Hindi

सच्चे दोस्त वे होते हैं जो,
मदद करने से पहले दुनिया भर की गालियां देते हैं।

 

जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये मिले
तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये।

 

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

 

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे।

 

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Attitude

जब आपकी पलकों पर रह जाये कोई,
आपकी साँसों पर नाम लिख जाये कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।

 

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

 

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

 

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।

 

Friendship Attachment Quotes in Hindi

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

 

दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।

 

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

 

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।

 

जिगरी दोस्त शायरी

लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।

 

यारी वो नहीं होती जिसमे जान दे देते हैं,
यारी वो नहीं होती जिसमे मुस्कान दे देते हैं,
दोस्ती तो वो होती है यारों जिसमें ,
पानी में गिरे हुए आँसुओं को भी पहचान लेते हैं।

 

कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
पर हम कहते है आपसे,
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो,
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।

 

यारी तो जीवन का एक खुशनुमा लम्हा है,
जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है,
जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,
और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है।

 

Friends Masti Quotes in Hindi

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।

 

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

 

क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता,
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता।

 

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है।

 

Friendship Status in Hindi Attitude

अपनी यारी का थैंक्यू कुछ इस तरह करे हम,
यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम,
रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें,
कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।

 

थोड़ा सा दिल को उदास कर लिया करो,
दोस्त से दूर होने का एहसास कर लिया करो,
हमेशा हम ही याद करते हैं आपको,
कभी आप भी हमें याद कर लिया करो।

 

दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते है,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती है,
हम दोस्ती में जहाँ देखते है।

 

सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता।

 

सच्ची दोस्ती शायरी

दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।

 

लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।

 

गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।

 

काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे।

 

Friendship Shayari in Hindi

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती है,
हर वक़्त इन्ताह की घड़ी साथ होती है।
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब खोल के देखना,
दोस्ती हर रिश्तों से लाजवाब होती है।

 

दिल से दिल कभी जुदा नहीं होते,
यु ही हम किसी पे फ़िदा नहीं होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।

 

हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।

 

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: