101+ Best Motivational Shayari in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी हिंदी

Motivational Shayari in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी हिंदी :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में प्रेरणादायक मोटिवेशन शायरी, Shayari in Hindi Motivational, Hindi Motivational Shayari, Shayari Motivational, Short Motivational Shayari in Hindi, Motivational हौसला पर शायरी, Hindi Shayari Motivational, Motivational Shayari for students in Hindi का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

मोटिवेशनल शायरी हिंदी | Inspirational Shayari in Hindi

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

whatsapp share button pic


रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

whatsapp share button pic


ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

whatsapp share button pic


Read More :

101+ Best Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक कोट्स हिंदी


2 Line Motivational Shayari in Hindi

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

whatsapp share button pic


अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

whatsapp share button pic


मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

whatsapp share button pic


Read More :

101+ Short Motivational Quotes for Students Success in English


Motivational Shayari in Hindi for Students

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

whatsapp share button pic


परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

whatsapp share button pic


वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

whatsapp share button pic


मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

whatsapp share button pic


हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

whatsapp share button pic


काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

whatsapp share button pic


Motivational Shayari Text

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।

whatsapp share button pic


दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

whatsapp share button pic


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

whatsapp share button pic


जुनून मोटिवेशनल शायरी

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

whatsapp share button pic


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

whatsapp share button pic


हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

whatsapp share button pic


मेहनत मोटिवेशनल शायरी

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

whatsapp share button pic


हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

whatsapp share button pic


बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।

whatsapp share button pic


Motivational Shayari in Hindi 2 Line

सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

whatsapp share button pic


दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

whatsapp share button pic


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

whatsapp share button pic


Motivational Shayari in Hindi for Success

न हमसफ़र न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।

whatsapp share button pic


कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

whatsapp share button pic


कामयाब हर इंसान बन सकता है,
बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है,
तो कोई चोट सहकर निखर जाता है।

whatsapp share button pic


जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

whatsapp share button pic


हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

whatsapp share button pic


जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है।

whatsapp share button pic


प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी

जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

whatsapp share button pic


ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिये सफर जारी है।

whatsapp share button pic


कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

whatsapp share button pic


प्रेरणादायक दो लाइन शायरी

अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

whatsapp share button pic


मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

whatsapp share button pic


अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।

whatsapp share button pic


Life Motivational Shayari Hindi

जिन के होठों पे हँसी, पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

whatsapp share button pic


कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं।

whatsapp share button pic


अगर मेहनत आदत बन जाती है,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।

whatsapp share button pic


Attitude Motivational Shayari

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

whatsapp share button pic


होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।

whatsapp share button pic


ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।

whatsapp share button pic


गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

whatsapp share button pic


मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।

whatsapp share button pic


आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

whatsapp share button pic


खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना
जैसे चाँद और सूरज की,
तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।

whatsapp share button pic


जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।

whatsapp share button pic


चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

whatsapp share button pic


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram