नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Happy Navratri Wishes in Hindi 2024

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Navratri Wishes in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं आज यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में Happy Navratri Message, Wishes, SMS, Shayari & Status का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी और स्टेटस चुन सकते है और जहां पर आप अपने परिजनों और दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Happy Navratri Wishes in Hindi

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है
मां सबके कष्टों को हरती है
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए विवेक बढ़ाए बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

Share: CopyCopied

 

Read More:

नवरात्रीच्या हार्दिक शुभेच्छा संदेश | Happy Navratri Wishes in Marathi

 

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ सब मिलकर चढ़ाएं
मां की चरणों में फूल।
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

दिव्य है मां की आंखों का नूर
संकटों को मां करती हैं दूर
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

माता रानी ये वरदान देना
बस थोड़ा सा प्यार देना
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

Share: CopyCopied

 

माता का नवराता आता है
ढेरों खुशियां लाता है
अबकी बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी

Share: CopyCopied

 

सजा है माता का दरबार
और घर-घर में ज्योत जगमगाई है
सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं
और मंदिर में मेरी देवी माँ मुस्कराई है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों से नहाएं
परेशानी आपसे आँखें चुराएं
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री

Share: CopyCopied

 

माँ लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और दुर्गा माँ के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Share: CopyCopied

 

माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं।
नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं

Share: CopyCopied

 

नवरात्रों के आगमन की तैयारी
राम-सीता के मिलन की तैयारी
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

Share: CopyCopied

 

हो जाओ तैयार, माँ दुर्गा आने वाली है
सजा लो दरबार माँ वैष्णो आने वाली हैं
शेर पर सवार हो कर माँ आने वाली है
आपके दुखों को हरने 9 माताएँ आने वाली हैं।

Share: CopyCopied

 

माता दुर्गा करें आपकी सुरक्षा
मां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडार
माता सरस्वती करें ज्ञान का संचार
इसी कामना के साथ
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।

Share: CopyCopied

 

माँ है मेरी शेरोवाली
शान है माँ की बडी निराली
सच्चा है माँ का दरबार
सब भक्तन से करती प्यार
आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

Share: CopyCopied

 

सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

भक्तो का दुःख ये लेती हैं
उनको अपार सुख देती हैं
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते
बिन माँगे ही सब कुछ पाते।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ

Share: CopyCopied

 

जगत पालनहार है माँ
मुक्ति का द्वार है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

मां की आराधना का ये पर्व हैं,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

ऐ मां मेरे अपनों को यह पैगाम देना
खुशियों भरा दिन हंसी की शाम देना
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Share: CopyCopied

 

देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाए
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।

Share: CopyCopied

 

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार उसे
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट घट की माँ जाननहारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ

Share: CopyCopied

 

नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज़ मां का आशिर्वाद मिले
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

 

मां की आराधना का ये पर्व हैं
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि

Share: CopyCopied

Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: