रक्षाबंधन पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश | Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi

रक्षाबंधन की शुभकामना शायरी | Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में बहन भाई की शायरी, रक्षाबंधन सुविचार, रक्षाबंधन संदेश, रक्षाबंधन की बधाई शायरी का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

रक्षाबंधन की शुभकामना शायरी बधाई संदेश | Raksha Bandhan Shayari in Hindi

राखी कर देती है,
सारे गिले-शिकवे दूर करे
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर।

 

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Raksha Bandhan

 

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan

 

Read More :

51+ Best Bhai Behan Shayari in Hindi | बहन भाई की शायरी

 

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan

 

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक झोंक ही उसे करार देती है।

 

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है|
रक्षा बंधन का त्यौहार

 

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो।
Happy Raksha Bandhan

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

 

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।

 

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

 

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan

 

भाई और बहन की यारी,
दुनिया में होती है सबसे प्यारी,
खुशियां आती है जिसमें सारी,
चलो मिलकर करें उस राखी की तैयारी।

 

हल्दी है तो चन्दन है
राखी तो रिश्तों का बंधन है
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं

 

रक्षाबंधन पर बहन के लिए शायरी | Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार,
किनारा हो या बीच धार
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

 

मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकीन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है तो दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।

 

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।

 

ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
हैप्पी रक्षा बंधन दिदी

 

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

 

लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

फूलों का तारो का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।

 

रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी | Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi

बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने चाँदी के हार
उसे तो सिर्फ चाहिए
अपने भाई का प्यार-दुलार।

 

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।

 

रंग बिरंगी राखी बाँधी,
फिर सूंदर सा तिलक लगाया
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्कुराया।

 

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई

 

भाई जैसा दुनिया में कोई नहींरुलाता भी है
और मनाता भी है।हैप्पी रक्षा बंधन
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।

 

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: