51+ Best Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी

Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में सेल्फ लव कोट्स (Self Love Quotes in Hindi) का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

Self Love Quotes in Hindi | सेल्फ लव कोट्स हिंदी

जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है।

 

ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है
जिसके हजारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं।

 

Self Love Quotes in Hindi 1

थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को खुश रखना सीख लिया।

 

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये।

 

Read More :

101+ Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी स्टेटस हिंदी

 

Short Self Love Quotes in Hindi

Self Love Quotes in Hindi 2

जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

 

जिंदगी के दौर में,
थोड़ा वक्त खुद के लिए
और खुद से मिलने के लिए निकालें।

 

खोज रहा हूँ कब से खुद में खुद को,
मुझे को मुझी में अक्सर, मैं नही मिलता।

 

ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया,
की जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया।

 

Read More :

Famous Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

 

Self Love Shayari in Hindi

पहले अपने आप को जानिये,
दुनिया का पता खुद व खुद चल जायेगा।

 

तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज खुद में खुद को ढूंढता हूँ।

 

आत्मसम्मान एक ऐसी सड़क है,
जो देर सवेर ही सही लेकिन आपको
आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है।

 

खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें।

 

मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
क्योंकि जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।

 

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये खुद का दिल कहाँ रखा।

 

खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ खुद ना करें।

 

खुद को खोके किसी को पाने में जो मजा है
वह मजा हमको नहीं चाहिए।

 

बहुत अच्छा हूं मैं मेरी नजर में,
आप के नजर में क्या हूं किसको पड़ी है।

 

हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।

 

सभी को खुश तो,
भगवान भी नहीं रख सकता,
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।

 

अगर आप प्यार कर सकते हैं,
तो यह जरुरी है,आप सबसे पहले खुद से प्यार करें।

 

अपने दिल की सुनोखुद से प्यार करो,
सब अपने आप सही हो जायेगा।

 

बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है।

 

अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल
अपने हाथों में रखिए,
आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं,
कोई और नहीं।

 

हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ।

 

खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा।

 

हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं।

 

हम बेशक दिखते अकेले हैं,
लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।

 

जाड़े की सुबह मिलता है सुकून जब तुम थाम
मेरे हाथ कहती हो आज ठंड थोड़ी ज्यादा है न।

 

ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।

 

आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए।

 

ज़िंदगी के दौर में,
थोड़ा वक्त खुद के लिए
और खुद से मिलने के लिए निकालें।

 

बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है।

 

छोटी सी तो ज़िंदगी है
उसमे भी ये सोचू की कौन क्या सोचेगा बिलकुल भी नहीं
मैं वही करूंगी जो मेरा दिल मुझ से कहेगा।

 

सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।

 

खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है
साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत के काबिल भी नहीं छोड़ेगी ।

 

ज़िंदगी की ठोकरों ने कितना समझदार बना दिया की
जमाने की नफरत ने ही खुद से प्यार करना सीखा दिया।

 

ज़िन्दगी में खुद को स्वीकार करने का एक ज़रूरी हिस्सा है,
यह आपकी सबसे बड़ी सफलता है।

 

जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।

 

जिंदगी में सुकून की ख्वाहिश रखते हो,
तो लोगों की बातों और तानों को
दिल से लगाना बंद कर दो।

 

जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

 

अपनी जिंदगी की हर बात को इतनी गंभीरता से न लीजिए
आप किसी मिसाइल का निर्माण नहीं कर रहे हैं।

 

जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से और
खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।

 

जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो किस हक से लड़ोगे
जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: