101+ Best Beautiful Life Quotes in Hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी

Beautiful Life Quotes in Hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी :

हर मनुष्य के जीवन में चढ़ उतार भरे रहते है इसका नाम ही जिंदगी है। दुनिया मैं ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो पूरा सुखी होगा सब के जीवन मै दुःख असफलता निराशा से भरा हुआ रहता है। सच बात कहु तो जिंदगी अपनी पहिली शिक्षिका होती है और जीवन हर मुश्किलों मैं साथ देती है इसलिए जीवन जीने के और आगे बढ़ने के लिए अच्छे विचार होने बहुत मायने रखते है।

इसलिए आज Hindi Web Quotes पर अपनी मन की व्यथा को व्यक्त करने के लिए Inspirational Quotes In Hindi, ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी Attitude, Life Shayari in Hindi, कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी, हिंदी, लाइफ शायरी हिंदी, Quotes About Life, Life Quotes in Hindi English, life ओशो के विचार, Life Journey Quotes in Hindi का एक बड़ा संग्रह ले आ गए हैं आप अपनी मनोदशा के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते हैं और जहाँ पर आप आपने दोस्तो चाहें जितना शेयर कर सकते हैं।

 

Beautiful Life Quotes in Hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी

जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती,
क्योंकि दोनों ही अपने अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।

whatsapp share button pic


कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।

whatsapp share button pic


रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं।

whatsapp share button pic


लाइफ शायरी हिंदी

हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,
जो हमे बहुत पसन्द हो और
हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।

whatsapp share button pic


जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।

whatsapp share button pic


ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।

whatsapp share button pic


Read More :

101+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी


रियलिटी लाइफ कोट्स in Hindi

न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।

whatsapp share button pic


खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

whatsapp share button pic


जिंदगी जीनी है,
तो तकलीफ तो होगी ही वरना,
मरने के बाद तो,
जलने का भी एहसास नहीं होता।

whatsapp share button pic


जीवन जीने के लिए अच्छे विचार

परख तो हर कोई लेता है हर किसी को,
लेकिन कुछ सच बोल कर रिश्ते ख़त्म कर देते है,
तो कुछ खामोश रहकर रिश्ते निभा लेते है।

whatsapp share button pic


जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती है।

whatsapp share button pic


मिलता तो बहुत कुछ है,
जिंदगी में बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका।

whatsapp share button pic


रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स

जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो।

whatsapp share button pic


जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।

whatsapp share button pic


किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।

whatsapp share button pic


Life Quotes in Hindi 2 line

जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ,
कि दो कौड़ी के लोग खेलकर चले जाएं।

whatsapp share button pic


रास्ता सही होनी चाहिए
क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।

whatsapp share button pic


मरने से पहले एक बार खुल कर जी लेना,
इसी को कहते है, जिंदगी से इश्क करना।

whatsapp share button pic


2 Line Shayari on Life in Hindi

कितनी बार तारे गिन लो पूरे गिन ना पाओगे,
कितना ही पेट भरलो इसे खाली ही पाओगे।

whatsapp share button pic


किताबे तो बस नौकरी दिलाती है,
जीना तो ज़िन्दगी की किताब ही सिखाती है।

whatsapp share button pic


सबका सबके बिना काम चल जाता है,
ये तो मन है जो की बेफिज़ूल घबराता है।

whatsapp share button pic


रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

ज़िन्दगी एक बार मिलती है
ये बात बिलकुल गलत है
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है
बस मौत एक बार मिलती है।

whatsapp share button pic


एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

whatsapp share button pic


जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,
मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।

whatsapp share button pic


Happy Life Quotes in Hindi

हमे जीवन में कभी गुजरी बातो को नही सोचना चाहिए,
और न ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए,
जो आज है बस उसी पल में खुश रहना चाहिए।

whatsapp share button pic


मुस्कुराहट के मकसद ना ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आपके साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

whatsapp share button pic


जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।

whatsapp share button pic


True Lines About Life in Hindi

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया।

whatsapp share button pic


हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।

whatsapp share button pic


जो होने वाला है वह होकर ही रहता है
और जो नहीं होने वाला बहुत वह कभी नहीं होता,
ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है,
उन्हें चिंता कभी नहीं सताती।

whatsapp share button pic


Life Quotes in Hindi Shayari

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।

whatsapp share button pic


घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।

whatsapp share button pic


तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।

whatsapp share button pic


Deep Shayari on Life

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

whatsapp share button pic


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

whatsapp share button pic


सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

whatsapp share button pic


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram