Happy New Year Wishes & Quotes in Hindi :
हर कोई नए साल का इंतजार करता है और हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा आने वाला साल बहुत अच्छा हो, इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं नया साल मुबारक शुभकामनाएं औरनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए भेजकर, नया साल मुबारक किया जाता है।
इसीलिए आज यहां हम लाए हैं बेहद खूबसूरत नए साल की शुभकामनाएं, Happy New Year Wishes in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022, Happy New Year Message in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी और हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है। मुझे आशा है कि आपको यह बहुत पसंद आएगा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Happy New Year Wishes in Hindi
लम्हा-लम्हा वक़्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
Read More :
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Diwali Wishes in Hindi
Happy New Year Message in Hindi
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा
Happy New Year Dear
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक
Happy New Year Shayari
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
सूरज की तरह चमकती रहे
आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन.
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ला दो बीता हुआ कल दिल में बसाओ
आने वाला कल हंसो और हंसाओ,
चाहे जो भी हो पल खुशियाँ लेकर आएगा,
आने वाला कल आपको नया साल मंगलमय हो।
नये साल की शुभकामनाएं
Happy New Year in Hindi
आप जहाँ जायें वहां से करें Fly All Tear
सब लोग आपको ही माने अपना Dear
आपकी हर राह हो Always Clear
और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास New Year
Happy New Year 2022
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।
नये साल की शुभकामनाएं
New Year Slogan in Hindi
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
काश खुशियों की दुकान होती और
उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे कीमत हमारी जान ही होती।