101+ Best Intezaar Shayari in Hindi | इंतजार शायरी इन हिंदी

इंतजार शायरी हिंदी में | Intezaar Shayari in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, आज यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में इंतजार शायरी, Shayari on Intezaar, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, प्यार में इंतज़ार शायरी का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

Best Intezaar Shayari in Hindi | इंतजार शायरी इन हिंदी

Intezaar Shayari in Hindi, इंतजार शायरी इन हिंदी, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, प्यार में इंतज़ार शायरी, 2 line intezaar shayari, shayari on intezaar, waiting shayari in hindi, intezar shayari in Hindi, intezar shayari 2 lines

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।

whatsapp share button pic


रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।

whatsapp share button pic


तूने मुझे छोड़ा सच्चे प्यार की तलाश में
मैं आज भी वही खड़ा हूँ तुझसे मिलने की आस में।

whatsapp share button pic


तेरे लौट आने का इंतजार
आज भी इन आंखों में रहता है
तेरी जुदाई और गमों का
बुखार मेरे दिल पर छाया रहता है।

whatsapp share button pic


2 line Intezaar Shayari

Intezaar Shayari in Hindi, इंतजार शायरी इन हिंदी, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, प्यार में इंतज़ार शायरी, 2 line intezaar shayari, shayari on intezaar, waiting shayari in hindi, intezar shayari in Hindi, intezar shayari 2 lines

खुद हैरान हूँ मैं अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।

whatsapp share button pic


किश्तों में खुदखुशी कर रही है ज़िन्दगी,
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।

whatsapp share button pic


हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं
मुमकिन उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

whatsapp share button pic


यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

whatsapp share button pic


Read More :

Maut Shayari in Hindi | मौत पर शायरी | Death Shayari in Hindi


इंतज़ार शायरी दर्द भरी

Intezaar Shayari in Hindi, इंतजार शायरी इन हिंदी, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, प्यार में इंतज़ार शायरी, 2 line intezaar shayari, shayari on intezaar, waiting shayari in hindi, intezar shayari in Hindi, intezar shayari 2 lines

शहर की हर गलियों में तुम्हें ढूँढ़ते रह गए हम
प्यार तो इतना बढ़ चूका था की
जिंदगी भर तेरा इंतज़ार करते रह गए हम।

whatsapp share button pic


इंतजार कुछ इस हद तक करूंगा मैं तेरा
कि मरने के बाद भी मेरी आंखें खुली रहेगी
जब तुम मुझे देखोगी
तो मुझे इंतजार करता हुआ ही पाओगी।

whatsapp share button pic


नहीं छोड़ सकते हम दूसरों के हाथ में तुमको,
वापस लौट आओ न कि हम अभी तक तुम्हारे हैं।

whatsapp share button pic


हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

whatsapp share button pic


Shayari on Intezaar

Intezaar Shayari in Hindi, इंतजार शायरी इन हिंदी, इंतज़ार शायरी दर्द भरी, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, प्यार में इंतज़ार शायरी, 2 line intezaar shayari, shayari on intezaar, waiting shayari in hindi, intezar shayari in Hindi, intezar shayari 2 lines

अब चले भी आओ इस दिल में मेहमान बनकर,
इतना भी ना कराओ इंतज़ार अनजान बनकर।

whatsapp share button pic


यूं पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते है
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते है।

whatsapp share button pic


एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा।

whatsapp share button pic


अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
फिर भी आखरी सांस तक तेरा इंतज़ार करेंगे।

whatsapp share button pic


Read More :

101+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी


इंतज़ार शायरी 4 लाइन

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।

whatsapp share button pic


वफ़ा में अब ये हुनर इख्तियार करना है
वो सच कहें या न कहें बस ऐतबार करना है
ये तुझको जागते रहने का शौक कब से हुआ
मुझे तो खैर तेरा इंतजार करना है।

whatsapp share button pic


तेरे इंतज़ार में यह नज़रें झुकी हैं,
तेरा दीदार करने की चाह जगी है,
न जानूँ तेरा नाम, न तेरा पता
फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में,
एक अज़ब सी बेचैनी जगी है।

whatsapp share button pic


चले भी आओ कि हम तुमसे प्यार करते हैं
ये वो गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं
लोग मौत तक तकते हैं राह दिलदार की
हम हैं कि क़ब्र में भी तेरा इंतज़ार करते हैं।

whatsapp share button pic


Waiting Shayari in Hindi

इक उम्र तेरी मोहब्बत को तरसते रहे हम
तेरे लौट आने का इंतजार करते रहे हम।

whatsapp share button pic


किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।

whatsapp share button pic


थोडा इंतजार तो कर लेते
वक्त ही तो खराब था, दिल थोडी था।

whatsapp share button pic


कभी कभी इंतजार के पल काटना
इतना मुश्किल हो जाता हैं कि
लगता है कि वक्त रुक सा गया है।

whatsapp share button pic


प्यार में इंतज़ार शायरी

पलकें बिछाओ या दिल जलाओ किसी के इंतज़ार में,
वक़्त से पहले कभी नहीं आते वापस आने वाले।

whatsapp share button pic


कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।

whatsapp share button pic


तुम से मिलना तो एक ख्वाब सा लगता है,
मैने तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है।

whatsapp share button pic


इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा।

whatsapp share button pic


इंतज़ार शायरी 2 लाइन

एक मुद्दत से चिरागों की तरह जलते हैं,
इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई।

whatsapp share button pic


हम इंतजार भी उनका कर रहे है
जो हमारी जिंदगी के साथ फरेब रहे है।

whatsapp share button pic


तुम्हारी यादों पर इख़्तियार हो नही सकता,
लौट आओ के अब इंतज़ार हो नही सकता।

whatsapp share button pic


कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।

whatsapp share button pic


Intezaar Shayari in Hindi for Girlfriend

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है और
हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।

whatsapp share button pic


उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज़ होती है,
सब्र गिरवी रख इंतज़ार थमा देती है।

whatsapp share button pic


लूटे मज़े उसी ने तेरे इंतज़ार के,
जो हद-ए-इंतज़ार से आगे निकल गया।

whatsapp share button pic


वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम
भी इंतज़ार उस का कुछ सोच कर करते रहे।

whatsapp share button pic


Intezaar Quotes in Hindi

कई रोज़ तक तो ये आलम रहा तेरे इंतज़ार का,
जिधर आँख उठ गई बस उधर एक टक देखते रहे।

whatsapp share button pic


इंतज़ार के इन लम्हों में,
ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते करते कहीं,
ज़िन्दगी ना बीत जाए।

whatsapp share button pic


तुझसे मिलने की उम्मीद में,
मैं जिंदगी गुजार सकता हूँ अगर तेरी हाँ हो तो
मैं तेरा इंतजार जिंदगी भर के लिए कर सकता हूँ।

whatsapp share button pic


कोई शाम आपकी याद लेकर तो कोई देकर जाती है
हमें उस शाम का इंतज़ार है
जो आपको अपने साथ लेकर आये।

whatsapp share button pic


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram