101+ Best Mother’s Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

माँ पर शायरी हिंदी में | Maa Shayari in Hindi :

एक माँ अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है, भले ही वह खुद ही भूखी सो जाएगी लेकिन अपने बच्चों को खाना खिलाना कभी नहीं भूलती। हर व्यक्ति के जीवन में उसकी माँ एक शिक्षक से लेकर पालन-पोषण करने वाले तक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हमें हमेशा अपनी मां का सम्मान करना चाहिए क्योंकि, भगवान हमसे नाराज हो सकते हैं लेकिन एक मां अपने बच्चों से कभी भी नाराज नहीं हो सकती। यही कारण है कि मां का यह रिश्ता हमारे जीवन में अन्य सभी रिश्तों की तुलना में इतना महत्वपूर्ण माना जाता है।

इसलिए आज हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में माँ शायरी, माँ की तारीफ में शायरी, Maa pe Shayari, Mother Day Quotes in Hindi, माँ पर दो लाइन शायरी, Mother Day Wishes in Hindi, Maa Ke liye Shayari का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

 

Best Mother’s Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

Best Mother's Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ,
मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
Happy Mother’s Day

 

मंज़िल दूर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है,
मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन,
माँ की दुआओं में असर बहुत है।
Happy Mother’s Day

 

मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
Happy Mother’s Day

 

Read More :

Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी | Love Status & Quotes in Hindi

 

Happy Mothers Day Quotes in Hindi

Best Mother's Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

अपनों से खुलता है,
न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,
माँ के पैरो से खुलता है।
Happy Mother’s Day

 

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है।
Happy Mother’s Day

 

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को,
अपने पास रखा।
Happy Mother’s Day

 

Best Lines For Mother in Hindi

Best Mother's Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬
घर आँगन‬ के हर कोने मे,
जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है,
‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे।

 

दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है।
“मदर डे” की शुभकामनाएं

 

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे
Happy Mother’s Day

 

Mothers Day Shayari In Hindi

Best Mother's Day Shayari | माँ शायरी | Maa Shayari in Hindi

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
Happy Mother’s Day

 

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
Happy Mother’s Day

 

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
Happy Mother’s Day

 

Best Maa Shayari in Hindi

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी।
Happy Mother’s Day

 

मुफ्त मे सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है,
इसके बाद दुनियाँ मे हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

 

वो तो बस दुनियाँ के रिवाजो की बात है,
वरना संसार मे माँ के अलावा सच्चा प्यार कौन करता है।

 

Mother Love Shayari

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
Happy Mother’s Day

 

डांट कर बच्चो को खुद अकेले मे रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है।

 

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ।
I Love you माँ

 

Maa Ki Dua Shayari

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार,
फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
Happy Mother’s Day

 

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी,
मुस्कुराया ना जाऐ।
Happy Mother’s Day

 

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।
Happy Mother’s Day

 

माँ पर दो लाइन शायरी

रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा,
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ।
Happy Mother’s Day

 

भगवान्  सभी जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माएं बनायीं।
Happy Mother’s Day

 

कभी न उस घर में सूनापन हो,
जिन घरो में ‎माँ‬ के चरण हो।
Happy Mother’s Day

 

Mom Status in Hindi

मुझे मोह्हब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से क्यों की,
न जाने किस उंगली को पकड़ कर,
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा।
Happy Mother’s Day

 

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
“मदर डे” की शुभकामनाएं

 

का लिखा देखुँ ,
बस अपनी माँ की,
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है।
Happy Mother’s Day

 

Maa Shayari in Hindi

लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
Happy Mother’s Day

 

कौन कहता कि बचपन वापस नही आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना।
Happy Mother’s Day

 

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।
Happy Mother’s Day

 

Quotes on Mother in Hindi

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था,
माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था।
Happy Mother’s Day

 

क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक़्त के साथ साथ,
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल,
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल,
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।
Happy Mother’s Day

 

वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है .
माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है।
Happy Mother’s Day

 

Maa Shayri Hindi

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा।
“मदर डे” की शुभकामनाएं

 

सबने बताया कि, आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है।
Happy Mother’s Day

 

वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं,
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है।
Happy Mother’s Day

 

Hindi Shayari on Mother Love

खुदा की रहमत है हम पर जो उनका प्यार मिला,
जन्नत से हसीन कई यादो का उपहार मिला,
क्यों करे हम उस खुदा से अब कोई शिकवा कोई गिला,
जिसने हमको माँ का प्यार दिलाया,
जिसको पाकर मैं और तू खिला।
Happy Mother’s Day

 

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती
तुझे देख रोना नहीं चाहती
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा
तेरे सिवा कुछ पाना नहीं चाहती।

 

न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं,
छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है।
“मदर डे” की शुभकामनाएं

 

माँ पर शायरी

सब पूछते है मुझसे मौहब्बत है क्या?
मुस्करा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ।
Happy Mother’s Day

 

हर बला मेरी चौखट से आकर लौट जाती हैं,
मेरी माँ अपनी दुआओं में इतना असर रखती हैं।

 

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फ़िक़र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओँ में आसार बहुत है।

 

Maa Quotes Hindi

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।

 

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

 

माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना भी ज़रूरी है
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है।

 

माँ की तारीफ में शायरी

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहतीं,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तेरे सिवा कुछ पाना नहीं चाहती।

 

क्यों भूल जाते है हम उस माँ को वक्त के साथ साथ ,
नहीं रहता है हमको उनका कोई ख्याल,
क्या होता होगा उस माँ के दिल का हाल जिसने,
हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।

 

तन्हाईं में अँधेरी फ़िज़ाओं से डर लगता है
मेरी माँ जब घर में होती है
तब जाके वो मकान घर लगता है।

 

Mother Ke Liye Shayari in Hindi

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की माँ-बाप नहीं मिलते है,
मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं मिलते।

 

रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

 

मेरे उठने से पहले जाग जाती है
मेरी हर छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखती है
एक माँ ही तो है मेरी
जो मकान को घर और मेरे जहाँ को स्वर्ग बनती है।

 

Mother Day Quotes in Hindi

माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में ज़िन्दगी सुनसान होती है
रब मेरी माँ को हर ख़ुशी दे
माँ हर बन्दे की जान होती है।
हैप्पी मदर्स डे

 

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है भगवान
हैप्पी मदर्स डे

 

कोई तूफानों से कह दे कि जीत की उम्मीद छोड़ दें,
मेरी मां का आशीर्वाद कभी हार नहीं सकता।
हैप्पी मदर्स डे

 

Mother’s Day Hindi Shayari

हर इंसान के जिन्दगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे
वह और कोई नहीं बस मां होती है।

 

दवा जब असर न करे तो नज़र उतारती है माँ
माँ तो ममतामयी है कहा हार मानती है माँ।

 

रुलाना हर किसी को आता है
हँसाना भी हर किसी को आता है
रुला के जो मना ले वो पापा हैं और
जो रुला के खुद भी रो पड़े वो मां है।

 

Happy Mother Day Wishes in Hindi

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।

 

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।

 

Mothers Day Status in Hindi

हर इंसान के लिए सबसे ख़ास होती है
दूर होकर भी यह सबसे पास होती है
जिसके सामने मौत भी सिर झुका दे
वो कोई और नहीं बस मां होती है।

 

बेहद मीठा कोमल होता है
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है

 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

 

Mother’s Day Message in Hindi

हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी

 

मैंने चलती फिरती आँखों से देवी देखी हैं
मैंने जन्नत तो नहीं देखी मगर मेरी मां देखी है।
हैप्पी मदर्स डे

 

रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है
इज्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी
सेवा करोगे माँ की तो जन्नत भी मिलेगी।

 

माँ की ममता पर शायरी

हज़ारों फूल चाहिए,
एक माला बनाने के लिए
हज़ारों दीपक चाहिए, एक आरती बनाने के लिए
हज़ारों बूंद चाहिए,
एक समुद्र बनाने के लिए
पर मां अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी स्वर्ग बनाने के लिए।

 

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।

 

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

 

माँ की दर्द भरी शायरी

अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआयें साथ चलती हैं।

 

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

 

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।

 

माँ पर दो लाइन शायरी

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​।

 

मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

 

उमर भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: