51+ Best Sorry Status in Hindi | सॉरी स्टेटस हिंदी

सॉरी स्टेटस हिंदी | Sorry Status in Hindi :

नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में सॉरी स्टेटस शायरी (Sorry Status in Hindi) का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।

Best Sorry Status in Hindi | सॉरी स्टेटस हिंदी

 

Sorry Status in Hindi | सॉरी स्टेटस हिंदी

वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कुराहट भी होती है और सॉरी भी।

 

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए , मैं शर्मिंदा रहूंगा।

 

दिल से सॉरी कहने वालों को माफ़ कर दिया करो
क्यूंकि आजकल सबके पास दिल नहीं होता।

 

माफ़ी को अगर आप सही समय पर नहीं मांगोगे
या फिर सही समय पर नहीं दोगे
तो आप जिंदगी में कुछ अनमोल खो दोगे।

 

सॉरी शायरी हिंदी

माना गलती हुई थी मुझसे,
पर माफ़ करना तो तेरी ज़िम्मेदारी थी ना।

 

कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।

 

मैंने खुद की ख़ुशी के लिए तुम्हारी ख़ुशी को अनदेखा किया,
प्लीज मुझे माफ़ कर दो।

 

Read More :

101+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी

 

माफी मांगने की शायरी

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो।

 

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।

 

हाँ माफी की हम करीब होके भी कितने दूर हुए,
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।

 

सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।

 

जब तक आप दिल से ना बोलें,
तब तक उस सॉरी कहने का कोई मतलब नहीं।

 

गलती की है तो माफ़ कर
मगर यूँ ना नजरंदाज कर।

 

यूँ आप सॉरी कह कर
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।

 

छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो
अगर गलती हो जाये तो माफ़ कर दिया करो।

 

माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।

 

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो।

 

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।

 

जब विश्वास ही टूट जाता है
तो सॉरी के भी कोई मायने नहीं रह जाते।

 

सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत
उसके अहंकार और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।

 

क्या सिर्फ एक माफ़ी मांग लेने से,
टुटा हुआ दिल फिर से जुड़ सकता है।

 

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू ।

 

रूठी हुई हो तुम मुझे पता है
मुझसे खफा हो तुम मुझे पता है
माफ़ करदो मुझे, मेरी जो भी खता है।

 

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम।

 

अजीब शब्द है SORRY
इंसान कहे तो झगड़ा ख़त्म,
डॉक्टर कहे तो इंसान ख़त्म।

 

कसम खाते हैं,
उसके आगे से कभी नहीं होगा
आपका दिल दुखाने के लिए सॉरी

 

मैं ले सकता था बदला मगर
मैंने माफ़ कर दिया,
अब मेरी यही बात उसको
ज़िन्दगी भर सतायेगी।

 

माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है।

 

नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।

 

नफरत के जहर को मिटाना ही होगा
ए सनम जो खता हुई है
हमसे उसे माफ कर दो
ओर अपने दिल को साफ कर दो।

 

इतनी सी मोहब्बत थी उनको हमसे
दो पल की बातचीत के बाद
उन्होने हमसे माफी मांग ली।

 

वह मुझसे मोहब्बत इस कदर करते थे
गलती मेरी होती थी और माफी खुद मांगते थे।

 

अगर मुझसे कोई भूल हुए है
तो मुझे माफ़ कर देना
तुमसे अलग होकर
अब रहा नहीं जाता हमसे।


Follow us On : Facebook | Instagram | Twitter | Telegram

Share this: