Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी :
नमस्कार दोस्तों, यहां हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में अलोन शायरी (Alone Shayari In Hindi) का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।
Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
जब जरूरत थी मै सबका था,
जब मुझे थी तब मेरा कोई नही था।
Read More :
101+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी
Alone Shayari 2 lines in Hindi
ऐसा भी क्या गुनाह किया
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
Read More :
101+ Best Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी
Attitude Alone Shayari in Hindi
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है।
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ।
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं।
Zindagi Alone Shayari
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ
मैं अकेला ही अपनी मंजिल की और चल रहा हूँ।
गुजर जाती है ज़िन्दगी
यूँ ही गुजर रहे हैं पल
कोई हमसफ़र मिले न मिले
तू अकेला ही चल।
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था।
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का,
जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें।
दोहरी शक्सियत रखनें से इन्कार है हमें,
इसलिये अकेले रहना स्वीकार है हमें।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है,
असल में वह सबसे अकेला होता है।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू
अकेले ही पीना होता है।
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं करते
जब हम अकेले हो बल्कि,
उस वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
किसी ने दिल जीत लिया,
किसी ने दिल हारा था,
जो अकेला रह गया,
बस वो दिल हमारा था।
हम वहां काम आएंगे, जहां
तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
कुछ लोग पसंद करने लगे है अल्फाज मेरे
इस भरी दुनिया में सिर्फ हम ही नही है अकेले।
मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।
अकेलापन क्या होता हैं
ये कोई ताज महल से पूछों
देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं
लेकिन इसमें रहता कोई नहीं।
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को,
दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।
अकेलापन तो पहले भी था जिंदगी में,
अब कुछ ज्यादा ही महसूस होने लगा है।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का,
होश तो तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।