बारिश शायरी स्टेटस | Barish Shayari Status in Hindi :
बारिश का मौसम सावन की रिमझिम फुहारों के बीच दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार और जज्बात अपने मन से सीधा होटोपे आ जाते है।
इसलिए आज हम आपके लिऐ Hindi Web Quotes वेबसाईट पर हिंदी में बारिश शायरी, बारिश स्टेटस, बारिश लव शायरी, Barish Shayari in Hindi, Barish Status in Hindi, Barish Love Shayari, Barish Quotes in Hindi, Barish Love Shayar, बरसात शायरी, Rain Shayari in Hindi, Raining Shayari in Hindi, Barsat Shayari का बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते है और जहां पर आप अपने दोस्तों को चांहे जितना शेयर कर सकते है।
बारिश शायरी स्टेटस | Barish Shayari Status in Hindi :
बेमौसम बारिश स्टेटस
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।
Read More :
Barish Shayari
Sawan Ki Barish Shayari
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं,
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं।
Read More :
Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी
ब्यूटीफुल बारिश शायरी
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस कि वो आ न सके,
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके।
बारिश की बूँदों में झलकती है,
तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की
चाहत में भीग जाते हैं।
यहां की आँखे हो या दिल बहुत बरसती है।
Barsaat Shayari Status
ये मौसम भी क्या रंग लाया है,
साथ हवा और घटाएं लाया है,
मिट्टी की खुशबू फैलाये सावन आया है,
दिल को ठंडक देने बरसात का महीना आया है।
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस क़दर है,
वो बरश्ता उधर है,
और मेरा दिल धड़कता इधर है।
Read More :
Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी | Latest Sad Love Shayari
Barish Shayari For Boyfriend
करती ये हवाएं कुछ इशारा है,
जरा समझो इनके जज्बातों को,
ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है।
तनहाई का आलम, बड़ा ही सुहाना था,
कुछ उनकी याद थी, बाकी बारिश का जमाना था।
बड़े जोर से मोहब्बत की बरसात आने वाली है.
वो जो इश्क़ के खिलाफ़ रहते हैं वो दरवाजे बन्द रखें,
उनके घर भी बारिश के बूंदों की बारात आने वाली है।
बारिश शायरी रोमांटिक इन हिंदी
Read More :
दो लाइन शायरी | Best Two Line Shayari in Hindi
Barish Shayari 2 line
बारिश की बूँद भी अगर उसे छु ले तो दिल में आग लग जाती है।
Rain Shayari in Hindi
सोंदी से महक माटी की जगाने लगी
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी।
खुश हो जाते होंगे लोग ओस की चंद बूंदों से जनाब,
बारिश के मौसम को साथ ले आना हमारी एक मुस्कान के लिए।
Barish Shayari Ghalib
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं।
Pehli Barish Shayari
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है।
बेमौसम बारिश शायरी Sad
तेरे ख्यालों में चलते चलते कहीं फिसल न जाऊं मैं,
अपनी यादों को रोक ले के शहर में बारिश का मौसम है।
चांद को मामा बताए अब वो रात नहीं होती,
सावन के झूलों से अब सखियों कि बात नहीं होती,
आम और जमीन ने भी बहुत तलाशा बचपन को,
कागज की कश्ती लेकर भी अब बरसात नहीं होती।
प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से दिल दुखाया न करें नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है।
Barish Urdu Shayari In Hindi
जो बरसात बचपन में हमें सुकून देती थी,
आज वही बरसात हमें अपने टूटे हुए
रिश्ते के दर्द का एहसास दिलाती है।
पहन लो तुम रेन कोर्ट तुमसे यही है,
हमारी गुज़ारिश, मुबारक हो आप सबको
सर्दी की पहली बारिश।
तुझसे अब बात तक करने को तरस गए है हम,
बिन मौसम हुई बारिश की तरह बरस गए है हम।