हिंदी शायरी दो लाइन | Two Line Shayari in Hindi :
आज हमने आपके लिए 2 line Shayari, Two line Shayari, जिंदगी शायरी दो लाइन, शानदार दो लाइन शायरी, 2 line Status Love, 2 line Poetry, 3 line Shayari, 2 line Sad Shayari Fb, Short Shayari, दमदार शायरी इन हिंदी, 2 line Bewafa Shayari in Hindi, Two Line Shayari on Attitude, Meaningful Shayari, 2 line Poetry Facebook, Attitude Shayari Two lines, 2 line Love Shayari Facebook लाए हैं।
हिंदी शायरी दो लाइन | Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी हिंदी में
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं।
Read More :
✍🏻 दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक ✍🏻
✍🏻 Two Line Quotes in Hindi ✍🏻
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी,
हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम।
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे।
Read More :
Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी
✍🏻 2 line Shayari Facebook ✍🏻
Two Line Shayari in Hindi on Life
Read More :
Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी | Latest Sad Love Shayari
2 Line Love Shayari in Hindi
True Lines About Life in Hindi
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
Read More :
Two line Status in Hindi
सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो।
तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे,
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है।
हिंदी शायरी दो लाइन
Read More :
Dhoka Shayari In Hindi | धोखा शायरी हिंदी में | Dhokebaaz Shayari
2 line Status in Hindi
2 line Bewafa Shayari
मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना
हकीम बहुत है बाजार में अमीरो के इलाज खातिर।
Read More :
Best Gulzar Shayari in Hindi | गुलज़ार शायरी हिंदी में
दो लाइन हिंदी शायरी
दो लाइन शायरी हिंदी में
जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे वो तक़दीर मेरी हो।
जी जी कहने वाले भी तू तू कहने लगते है।
Read More :
Best Gam Bhari Shayari in Hindi | गम भरी शायरी हिंदी में
शानदार दो लाइन शायरी
क्योंकि किसी को भुला देना आजकल बहुत आम है।
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
Two line Hindi Status
और तेरी मुलाक़ात पे निख़रना इश्क है।
Read More :
बारिश शायरी स्टेटस | Top Barish Shayari Status in Hindi
दो लाइन की जबरदस्त शायरी
आपको प्यार उसी से होगा जिसे आपकी कदर नहीं होगी।
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है।
Two line Quotes in Hindi
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं।
कड़वे सच ने मुझसे ना जाने कितने लोग छीन लिए है।
शायरी दो लाइन
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
Two Line Shayari in Hindi
यह जिंदगी है जनाब, यहाँ तारीफे भी होंगी और कोसा भी जायेगा।
Read More :
Best Nafrat Shayari in Hindi | नफरत शायरी | Hate Shayari
Two Line Shayari on life
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
फिर तो एहसास से पत्थर भी पिघल जाते हैं।
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
Short Shayari in Hindi
तुझे सब का ख्याल आया पर मेरा नहीं
मुझे बस तेरा ख्याल आया और किसी का नहीं।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
इस जहां मे कौन किसी का दर्द अपनाते है
लोग रुख हवा का देख कर बदल जाते है।
Read More :
Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी
2 line shayari on life in hindi
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
जब तक था हमारे अंदर दम ना दबे हम
जब निकाला हमारा दम तो जमीन मे ही दब गए हम।
तुझे अगर मेरी जिंदगी में शामिल होना है
तो अपनाओ मुझे मेरी हर कमी के साथ।
Shayari on Life
रोज़ रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम।
दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।
Read More :
Best Attitude Shayari in Hindi | एटीट्यूड शायरी हिंदी
2 लाइन शायरी इन हिंदी
जल के आशियाँ अपना ख़ाक हो चुका कब का
आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।
होगा गजब जो हशर में झगड़ा हो जायेगा
मानो कहा कि बात अभी घर की घर में हैं।
सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-शनास नहीं
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
हिंदी शायरी दो लाइन
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ
सुना है तुम्हें फुर्सत नहीं मुझसे मिलने की।
तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरूर
भले पूरा न कर सके लेकिन कोशिश करेंगे जरूर।
काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता
जीत मेरी ही होती ,चाहे कोई भी मामला होता।
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है
तभी सही रास्ते की पहचान होती है।
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।
सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को
तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा।
Two Line Shayari on life
कोई तराजू नहीं होता, रिश्तो को तोलने के लिए,
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
मेरी ज़िन्दगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई
मगर ख्वाहिश है की ख़तम तेरे साथ ही हो।
जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया,
जिंदगी ने ही जीना जिंदगी सिखा दिया।
Awesome two line Shayari in Hindi
अब क्यों न ज़िन्दगी पे मुहब्बत को वार दें
इस आशिक़ी में जान से जाना बहुत हुआ।
हम दोनों में लड़ाई चाहे कितनी भी हो
में कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा।
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो शायद
किसी की भी मोहब्बत अधूरी नहीं होगी।
किसी को इतना हक़ मत दो की वही
तुम्हारी लाइफ का फैसला करने लग जाये।
खता तो उनकी भी न थी वो भी क्या करते
हज़ार चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते।
Two line Shayari Motivational
कोई चाहिए जो कहे, तुम कामयाब हो
जाओ रिश्ते में खुद ले कर आउंगी।
कौन है जिसे कमी नहीं है
आसमान के पास भी जमीन नहीं है।
शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
Two Line Shayari Attitude
रोज वो ख्वाब में आते है गले मिलने को
में जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
जीवन दो लाइन शायरी
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है।
नशा दौलत का हो या फिर शोहरत का चूर कर देता हैं,
मगर नशा हो अगर मोहब्बत का तो मजबूर कर देता है।
जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिये हूँ,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
हिंदी शायरी दो लाइन प्यार
दिल साफ होना चाहिए खुद को अच्छा दिखने
के लिए तो सभी अच्छे काम किया करते है।
एक मैं हूँ के समझा नहीं खुद को आज तक
और लोग हैं न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेते हैं।
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरक़रार है
क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार अब भी वफादार है।
दर्द शायरी दो लाइन
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है।
हिंदी शायरी दो लाइन फेसबुक
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
दिल करता है तुम्हे हर दिन रात तंग करते रहे।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल कर लूंगा,
खैरात में तो किसी हसीना की मोहब्बत भी नहीं लूंगा।
मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है
बस तुमको सोचना ही तो है।